किसान सहकारी चीनी मिल में बोर्ड की बैठक सम्पन्न, दो प्रस्तावों को हरी झंडी

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। किसान सहकारी चीनी मिल में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पिछले सत्र में खारिज किए गए दो प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। बैठक की अध्यक्षता मिल प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष जय गंगवार ने की।
बैठक में मिल प्रशासन ने 2.45 करोड़ रुपये की लागत से शीरा टैंक निर्माण और 1.10 करोड़ रुपये की लागत से मिल यार्ड में सात नई सडक़ों के निर्माण का प्रस्ताव रखा। जिसे बोर्ड ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। डायरेक्टर अमरदीप दीक्षित ने बताया कि पिछली बैठक में उन्होंने कर्मचारियों की जानकारी, मेंटीनेंस पर हुए खर्च, मशीनों की मरम्मत के लिए आवंटित राशि और 1 लाख से ऊपर के टेंडरों की जानकारी मांगी थी। बोर्ड को इन सभी सूचनाओं की सूची प्रदान की गई। जिसके बाद प्रस्तावों पर सहमति बनी। बैठक में मिल कैंटीन के नवीनीकरण और शौचालयों को मॉडर्न बनाने की मांग भी उठाई गई। इसके अलावा डायरेक्टर्स ने यार्ड में बनने वाली सडक़ों की गुणवत्ता को लेकर साफ कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और भुगतान सिर्फ संतुष्टि के बाद ही किया जाएगा। इस अवसर पर सुदामा देवी, अच्युत कुमार, ओंकार सिंह, सुमन लता, श्रीकृष्ण, रामकिशोर और शीलेश तिवारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *