टायर फटने से अनियंत्रित कार ने थाईलैंड के दो पर्यटको को रौंदा, मौत

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार से दिल्ली जा रहे थाईलैंड के दो पर्यटक पेशाब करने के लिए सड़क पर उतरे इसी बीच हवाई पट्टी के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार जनपद श्रावस्ती निवासी प्रकाश (35) वर्ष चार विदेशी पर्यटकों को लेकर श्रावस्ती मंदिर से दिल्ली जा रहा था। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 240 के पास नसिरापुर गांव के निकट हवाई पट्टी पर चालक ने कार रोकी। इस दौरान दो पर्यटक टॉयलेट करने के लिए कार से नीचे उतरे थे। तभी टायर फटने से अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया।

घटना के बाद यूपीडा रेस्क्यू टीम ने दोनों पर्यटकों को मरणासन्न हालत में बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान थाईलैंड निवासी सकूलसक (50) वर्ष और अनन (57) वर्ष के रूप में हुई है। वही तेज रफ्तार कार ने पर्यटकों को रौंदते हुए गहरी खाई में जाकर पलट गई।
इस घटना में पर्यटकों को ले जा रहा कार चालक प्रकाश भी घायल हो गया, जिसे बांगरमऊ अस्पताल से रेफर कर दिया गया। बुकिंग वाली कार में बैठे एक महिला और एक युवक समेत दो अन्य पर्यटक बच गए।
घटना की सूचना पर बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बांगरमऊ एसडीएम ब्रजमोहन शुक्ला व सीओ संतोष कुमार ने सीएचसी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *