तिलहर-शाहजहांपुर, समृद्धि न्यूज। सड़क किनारे बैठकर बीड़ी पी रहे दो ग्रामीणों को छोटा हाथी ने रौंद दिया। जिससे एक ग्रामीण गाड़ी में फंसकर दूर तक घिसटता चला गया। आनन फानन में दोनो घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव जोधपुर नवादिया निवासी वीरेंद्र 45 पुत्र श्रीपाल व गांव हवीवपुर भडखिरिया निवासी मुकेश कुमार तिलहर से बाइक से गांव जाने के दौरान राजनपुर रोड पर दियाखेड़ा गुरुद्वारा के समीप रुककर सड़क किनारे बैठ कर बीडी पी रहे थे । इसी दौरान तिलहर की ओर से जा रहे एक छोटा हाथी वाहन उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में वीरेंद्र गाड़ी में फंसा दूर तक घिसटता चला गया। चीखपुकार मचने पर ग्रामीण एकत्र हो गए । सूचना पर एसआई गौरव शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्राम प्रधान अनुरुद्ध यादव एव जिला पंचायत सदस्य झब्बू सिंह यादव ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया । जहां डॉक्टर ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि मुकेश की हालत गंभीर होने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक वीरेंद्र की पत्नी सोमवती, पुत्र अतुल व शिवम और पुत्री रागिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। पुलिस ने दुर्घटना वाले छोटा हाथी को कब्जे में ले लिया है । कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
सड़क किनारे बैठे दो ग्रामीणों को छोटा हाथी ने रौंदा, एक की मौत
