फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इटावा बरेली हाईवे पर काली नदी पुल के पास शनिवार शाम एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को दी गयी। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी क्रश उम्र करीब २० वर्ष तथा शिवा उम्र करीब १८ वर्ष बाइक से बेवर की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही कार के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार उचलकर दूर जा गिरे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने दोनों को सीएचसी मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक सनी मिश्रा ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, मचा कोहराम
