अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर थाना क्षेत्र के पुराने बस अड्डे के पास एक बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। रायपुर सुलेमानपुर जिला शाहजहांपुर निवासी राजीव अपनी टीवीएस स्पोट्र्स बाइक संख्या यू.पी.२७एम1294 से अपने घर जा रहा था, तभी अमृतपुर पुराने बस अड्डे के पास तेज गति होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई और राहगीरों द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अमृतपुर चौकी इंचार्ज विमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया। हालत गम्भीर होने पर घायल को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।