बैठक में शिक्षकों से धरना प्रदर्शन में पहुंंचने का किया गया आवाह्न
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में 29 जुलाई को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति बनी। संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया। 17 जुलाई को महानिदेशक ने विभिन्न मांगों को लेकर सहमति आदेश जारी नहीं किया। जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। समस्त शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र अनवरत काली पट्टी बांधकर विरोध करते रहेंगे। ऑन लाइन हाजिरी एवं डिजिटाइजेशन का कोई कार्य नहीं करेंगे। आगामी 29 जुलाई को संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी एकजुट होकर शिक्षा महानिदेशक कार्यालय लखनऊ पहुंचकर हुंकार भरेंगे। संयोजक भूपेश पाठक, अविनेश मिश्रा, नरेन्द्र सिंह जाटव, पीयूष कटियार, आलोक द्विवेदी, अनुराग पाण्डेय, प्रवेश राठौर, आरेन्द्र सिंह, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, पंकज यादव, शिवप्रताप सिंह, रमन मिश्रा, मयंक दुबे, अरुण राठौर, सुनील आदि लोग मौजूद रहे। संयुक्त मोर्चा के संयोजक भूपेश पाठक ने कहा कि शासन की हठ धर्मिता के चलते पूरे प्रदेश के शिक्षक अवसाद से गुजर रहे है। संयुक्त मोर्चा सभी मांगों को मानते हुए शिक्षण कार्य करने का अवसर दिया था। अटेवा के संयोजक नरेन्द्र सिंह जाटव ने कहा कि जनपद के हजारों की संख्या में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक 29 जुलाई को लखनऊ जाकर शिक्षा निदेशक कार्यालय का घेराव करेगें। जिलाध्यक्ष अविनेश मिश्रा ने कहा कि जनपद से भारी संख्या में शिक्षक जायेंगे। पीयूष कटियार ने कहा कि शिक्षक निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वाह्न कर रहा है। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि संयुक्त मोर्चा की महानिदेशक से बनी सहमति पर जब तक आदेश जारी नहीं होता, तब तक विरोध जारी रहेगा।
मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा 29 जुलाई को लखनऊ में करेगा धरना प्रदर्शन
