अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। बदायूं मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ईश्वर दीन पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम कठेठा हरपालपुर जनपद हरदोई अपने बहनोई बृजेश निवासी मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर के यहां से अपने घर वापस जा रहा था, तभी अमृतपुर के पास फर्रुखाबाद बदायूं मुख्य मार्ग पर राधे-राधे पेट्रोल पंप के सामने किसी तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार ईश्वर दीन गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई। ग्रामीणों के द्वारा एंबुलेंस को सूचना देकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया। थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया प्रार्थना पत्र मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।