उन्नाव, समृद्धि न्यूज। कानपुर-उन्नाव रेलवे लाइन पर एक सब्जी विक्रेता की शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गंगाघट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव नगर खंती निवासी श्रीराम उर्फ पप्पू जो शुक्लागंज रेलवे लाइन के किनारे सब्जी बेचने का काम करता था। आज दोपहर वह चाय लेने जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान अप लाइन से आ रही तेज रफ्तार शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
श्रीराम उर्फ पप्पू पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। वह अपनी मां रामप्यारी और बहन गुड्डी के साथ रहता था। घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरातफरी मच गई। गंगाघाट स्टेशन पर मेमो 64211 और उन्नाव स्टेशन पर गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस को रोका गया। यह हादसा अप लाइन के किलोमीटर संख्या 67/37 और डाउन लाइन के 68/1 के बीच हुआ। सूचना पाकर जीआरपी और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को ट्रैक से हटवाया। शव हटने के बाद ट्रेनों की आवाजाही सुचारु हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
