Headlines

सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अन्य कर्मचारी भी ले प्रेरणा-कुलपति।

कुलपति कार्यालय में हुआ विदाई सम्मान समारोह का आयोजन,कुलपति ने दी सेवानिवृत्त वरिष्ठ आशुलिपिक को विदाई।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कुलपति कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ आशुलिपिक समर हैदर के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को समारोहपूर्वक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई।इस मौके पर कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह और उनके सचिव डॉ जसवंत सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम देकर उनकी विदाई की।इस दौरान कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि कुलपति कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करते हैं।उन्होंने कहा कि कुलपति कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों की कोई समय सीमा नहीं है और आवश्यकता पड़ने पर यह 12-12 घंटे भी काम करते हैं।सेवानिवृत्त होने के बाद भी हम सभी इनके कार्यों को याद रखेंगे।कुलपति ने कहा कि अन्य लोगों को भी इनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह ने कहा कि कुलपति कार्यालय हमेशा एक परिवार की तरह काम करता है। यहां काम करने वाले हर कर्मचारी एक दूसरे के परस्पर सहयोग के साथ काम करते हैं।कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के कारण समर हैदर ने यह मुकाम हासिल किया है।
इस मौके पर कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह,अमरनाथ सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव,विनय सिंह, अरुण श्रीवास्तव,संतराम यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव,शेषमणि तिवारी सहित कुलपति कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *