चलती लाइन से दो ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गये शातिर चोर

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात शातिर चोर चलती लाइन से दो ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गये। पीडि़त ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खां निवासी इजहार हुसैन खां व शिव सागर उर्फ भूरा पुत्र वेदराम के खेत पर फसल की सिंचाई के लिए समरसेबिल लगी हुई हैं जो कि ग्रामीण विद्युत आपूर्ति बरझाला फीडर से जुड़ी है। बीती रात चोर दोनों ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गये। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताते चलें कि थाना क्षेत्र से दर्जनों ट्रांसफार्मर अब तक चोरी हो चुके हैं, लेकिन पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं जानकार लोगों का कहना है कि यह काम कोई लाइनमैन या जानकर व्यक्ति ही कर सकता है। जो चलती लाइन में ट्रांसफार्मर चोरी कर ले। फिलसहालस पुलिस ने पीडि़तों को जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *