फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन की फर्रुखाबाद की नयी इकाई का गठन किया गया। शाहजहांपुर से आए पीके सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुयी। पेंशनर्स की जनपद इकाई का गठन किया गया। शाहजहांपुर के जिला मंत्री जीसी मिश्रा से सभी सदस्यों ने एक स्वर से विजय अवस्थी को फर्रुखाबाद का जिला मंत्री बनाने की मांग की। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया और उन्हें बरेली परिक्षेत्र की फर्रुखाबाद इकाई का जिला मंत्री घोषित कर दिया गया। फर्रुखाबाद शाखा के मुख्य प्रबंधक अभिषेक सिंह के द्वारा सभी साथियों को पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया जिला मंत्री विजय अवस्थी ने बताया कि सभी सदस्यों की समस्याओं का समाधान प्रबंधन से वार्ता के द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने मुख्य प्रबंधक को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राकेश कुमार अग्रवाल, राजू टण्डन, राम कुमार वर्मा, राधेश्याम दीक्षित, कमल दुबे, अनिल गंगवार, नरेश गुप्ता, नंद गोपाल गुप्ता, रतनेश चन्द्र शुक्ला की उपस्थिति रही।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसो0 के जिला मंत्री बने विजय अवस्थी
