डीएम ने ईओ से पुन: सर्वे कर मांगी रिपोर्ट
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद द्वारा बढ़ाये गये हाउस टैक्स और वाटर टैक्स के विरोध में फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष आशीष मिश्रा भईयन के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में दर्शाया कि पूरे शहर में नगर पालिका द्वारा मानक से अधिक लगाये गये टैक्स को गलत तरीके से निर्धारण करके आम जनता के ऊपर लगाया गया। जिसके विरोध में ज्ञापन सौंपकर वापस लिये जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि बिना किसी सर्वे के कार्यालय में बैठकर ही पूरे शहर का कर निर्धारण किया गया है, वह पूर्णत: गलत है। इसको तत्काल वापस लिया जाये। यह पूरे शहर की जनता के साथ अन्याय पूर्ण है और गरीब जनता पर इसका बहुत बोझ पड़ेगा। डीएम ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को सर्वे कराकर ही टैक्स निर्धारण करने के निर्देश दिए। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र ने कहा कि यह जनता की आवाज है, इस मनमाने गृह कर और जल कर से आम आदमी के ऊपर बहुत बोझ पड़ेगा और यह टैक्स जनविरोधी है, इसको किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देगें, चाहे इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे और इस काले कानून से जनता को निजात दिलाकर ही रहेगें। इस दौरान कोमल पाण्डे, मोहित खन्ना, सनी गुप्ता, राहुल दीक्षित, आलोक मिश्रा, विष्णु मिश्रा, राजीव वर्मा, हर्ष तिवारी, हारून खान, रइस खान आदि उपस्थित रहे।
नगर पालिका के हाउस टैक्स के विरोध में विकास मंच ने खोला मोर्चा
