समृद्धि न्यूज। भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस सूरत ने समुद्र में लक्ष्य की सटीकता से सफल परीक्षण किया है। वहीं पाकिस्तान से युद्ध की तैयारी के लिए भारतीय वायुसेना ने राफेल और सुखोई-30 विमानों से युद्धाभ्यास किया। वायुसेना ने सेंट्रल सेक्टर में राफेल और सुखोई-30 विमानों से युद्धाभ्यास किया।
मिसाइल परीक्षण हमारी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में एक और मील का पत्थर साबित हुआ है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय नौसेना की तरफ से अरब सागर में मिसाइल का परीक्षण किया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद आईएनएस सूरत पर किया गया परीक्षण दुश्मन देशों के लिए किसी चेतावनी से कम नहीं है।
#WATCH | Indian Navy's latest indigenous guided missile destroyer INS Surat successfully carried out precision cooperative engagement of sea skimming target marking another milestone in strengthening our defense capabilities.
(Source: Indian Navy) pic.twitter.com/qs4MZTCzPS
— ANI (@ANI) April 24, 2025
बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में गोलीबारी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में गोलीबारी की गई है।