गरीबों के लिए मुफीद बना मिशन अस्पताल के निकट लगने वाला गर्म कपड़ों का बाजार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ फर्रुखाबाद रोड पर मिशन अस्पताल के निकट लगने वाला गर्म कपड़ों का बाजार गरीबों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। यहां पर सस्ते दामों पर बाहर के कपड़े मिल जाते हैं। जिन्हें गरीब व मध्यमवर्गीय लोग खूब खरीद रहे हैं।
सर्दी जैसे-जैसे सुर्ख होती जा रही है, वैसे-वैसे गर्म कपड़ों की आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है। जैकेट, स्वेटर बहुत महंगे होने के कारण गरीब लोग नहीं खरीद पा रहे हैं, लेकिन मिशन अस्पताल के निकट लगने वाले गर्म कपड़ों के बाजार में सस्ती दरों पर बाहर के पुराने कपड़े मिल जाते हैं। जिसमें जैकेट की कीमत ५०० रुपये के करीब होती है। जिसे गरीब आदमी आसानी से खरीद लेता है। बताते चलें कि यह मार्केट काफी समय से यहां पर लगता चला आ रहा है। अब यह बाजार काफी जगह में लगने लगा है। यहां पर हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती है। गरीब लोगों के अलावा कुछ मध्यवर्गीय लोग भी कपड़ों की खरीददारी करते देखे जा सकते हैं। कुल मिलाकर गर्म कपड़ों का यह बाजार गरीब लोगों के लिए मुफीद बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *