समृद्धि न्यूज। भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में रिकॉर्ड बनाकर धरती पर वापस लौट गए हैं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 18 दिन गुजारने के बाद शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 स्पेस मिशन के 3 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ धरती पर सफलतापूर्वक पहुंच गए हैं।
#WATCH | Group Captain Shubhanshu Shukla and Axiom-4 crew assisted out of the Dragon Spacecraft onto the recovery vehicle, after their return to the earth from the International Space Station 18 days later#AxiomMission4
(Video Source: Axiom Space/ YouTube) pic.twitter.com/f57N8K2qCa
— ANI (@ANI) July 15, 2025
इन चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौट रहा स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट मंगलवार दोपहर अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में वापसी की। चारों अंतरिक्ष यात्री एक दिन पहले आईएसएस से पृथ्वी के लिए रवाना हुए थे।
#WATCH | In a historic moment, Group Captain Shubhanshu Shukla and the Axiom-4 crew aboard Dragon spacecraft splashes down in the Pacific Ocean after an 18-day stay aboard the International Space Station (ISS)
(Video Source: Axiom Space/YouTube) pic.twitter.com/qLAq2tyW5S
— ANI (@ANI) July 15, 2025
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सकुशल वापसी पर खुशी जताई है। उन्होंने अंतरिक्ष से धरती पर लौटने की इस यात्रा को मील का पत्थर करार दिया है। पीएम ने लिखा कि मैं पूरे देश के साथ गु्रप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट आए हैं।
Dragon’s four main parachutes have deployed pic.twitter.com/oGfRfqCymB
— SpaceX (@SpaceX) July 15, 2025
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है।
Drogue parachutes deployed pic.twitter.com/W3fjtrRUYQ
— SpaceX (@SpaceX) July 15, 2025