Headlines

पूर्व चेयरमैन की शिकायत पर जल शक्ति मंत्री ने लिया संज्ञान

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। जल निगम द्वारा घटिया पाइप लाइन डाले लाने को लेकर पूर्व चेयरमैन ने सरकार के जल शक्ति मंत्री लखनऊ को पत्र भेजकर जांच कराए जाने की मांग की थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए मंत्री ने प्रबंधक निदेशक जल जीवन मिशन ग्रामीण को पत्र प्रेषित किया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिवक्ता विजय गुप्ता ने सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को पत्र भेजकर कहा था कि नगर पंचायत शमशाबाद के अंतर्गत जल निगम द्वारा जलाशय एवं ट्यूबबेल से संबंधित जो पाइप लाइन डाली गई है वह घटिया है। उन्होंने जल निगम द्वारा डाली गई घटिया पाइपलाइन की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की थी। उधर जल शक्ति मंत्री ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के पत्र को गंभीरता से लेकर प्रबंधक निदेशक जल जीवन मिशन ग्रामीण को पत्र प्रेषित किया है। शमशाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष के मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया नगर पंचायत पहले ही कई पत्र इस समस्या को लेकर जल निगम व सक्षम अधिकारियों के पास भेजकर कार्यवाही की मांग कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *