Headlines

भारी बारिश से दिल्ली में जलभराव, डूबी कारें, लगा लंबा जाम

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार शाम भारी बारिश हुई। तेज बारिश के कारण हरियाणा के गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हो गया। जिससे यातायात में बाधाएं और यात्रियों को असुविधा हुई।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को काफी दिन बाद भारी बारिश हुई। जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। धौला कुआं, वाटिका चौक, आईजीआई एयरपोर्ट समेत कई इलाके जलमग्न हो गए। जलभराव की वजह से यातायात भी बाधित हो गया। लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुरुग्राम से भी कई तस्वीरें सामने आई हैं।

इन जगहों पर भरा पानी: नेहरू प्लेस, अरबिंदो मार्ग, कैलाश कॉलोनी, लाजपत नगर, सिरी फोर्ट रोड, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड, जीके मार्ग, रेल भवन, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, पुल प्रह्लादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और राष्ट्रीय राजमार्ग 8 सहित शहर के कई इलाकों से जलभराव और यातायात बाधित हो गया।

बारिश की वजह से कई जगह लंबा ट्रैफिक जाम लगा, जिससे लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में काफी देर हुई। बुधवार को सुबह हल्की बारिश हुई थी। फिर दिन में धूप निकल आई थी और काफी ज्यादा उमस थी, लेकिन शाम के बाद तेज बारिश से तापमान में गिरावट आई। दिल्ली का बुधवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश पूरी रात जारी रही, जिसका असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। कई जगहों पर अंडर पास तालाब बन गए हैं। सडक़ों पर गाडिय़ों ऐसे तैरती नजर आईं। जैसे पानी में नाव तैरती हैं। गुरुग्राम के सिविल लाइन एरिया का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक कार पानी में डूबी हुई दिखाई दे रही है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रोड नंबर 40 स्थित जखीरा रेलवे अंडरपास में जलभराव के कारण आसपास के इलाकों में यातायात प्रभावित है और इंद्रलोक चौक के पास मार्ग परिवर्तन किया गया है। शास्त्री नगर/केडी चौक से यातायात चौधरी नाहर सिंह मार्ग की ओर और इसके विपरीत दिशा में मोड़ दिया गया है।Image

Traffic Alert

In view of water logging at Zakhira Railway Underpass, Road No. 40, traffic is affected in the surrounding areas, with diversions in place near Inderlok Chowk. Traffic from Shastri Nagar/KD Chowk is diverted towards Chaudhary Nahar Singh Marg and vice versa. Commuters are advised to avoid the affected stretch and use alternate routes for a smoother journey. Kindly follow the advisory.Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *