Headlines

हम सभी नैतिक जिम्मेदारी का करें पालन: अनुराधा दुबे

कायमगंज में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र के मार्गदर्शन में मंगलवार को विकास खण्ड कायमगंज के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति बैठक का आयोजन ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे एवं खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे ने महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बहुत ही महत्वपूर्ण बताते हुए बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ अधिक से अधिक बच्चों एवं महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए प्रेरित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की प्रत्येक तीन माह में नियमित बैठकें आयोजित कराने के लिए निर्देशित किया और कहा की हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं आमजन तक पहुंचें। संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बाल ट्रैफिकिंग, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, दत्तक ग्रहण, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 (1098), इमरजेंसी नंबर 112 के साथ स्पॉन्शरशिप योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि माता-पिता दोनों या किसी एक अथवा अभिभावक को खोने वाले बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य, पालन पोषण तथा शिक्षा जारी रखना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। ऐसे बच्चों के सपने टूट ना जाए, इसलिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिसमें 4000 रुपए प्रति माह प्रति बच्चा दिया जा रहा है। सचिन सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपने बच्चों को अकेला न छोड़ें, बल्कि बच्चों को सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श के बारे में बताएं। जिससे कि वह अपने साथ होने वाले दुव्र्यवहार को समझ सकें। बच्चो को शिक्षा अवश्य ग्रहण कराएं। चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर रुचि दीक्षित, खंड चिकित्सा अधिकारी के प्रतिनिधि डा0 उर्मिला मौर्या, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनुराग सक्सेना, खण्ड शिक्षाधिकारी के प्रतिनिधि अंकित कुमार, आंकड़ा विश्लेषक सुनील वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *