हमें बाबा साहब के जीवन के आदर्शों को अपनाना चाहिए-डीएम

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाबा साहेब की जयंती पर कलेक्ट्रेटए सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में भी एक विशाल रैली का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं स्कूली बच्चों अधिकारियों कर्मचारियों और नागरिकों की रैली को रवाना किया। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी और विभिन्न गणमान्य नागरिकों ने जेएनवी रोड गुरुद्वारे के पास स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पण के साथ दीप प्रज्वलन भी किया ।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके सिद्धांतों तथा जीवन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, भा0ज0पा0 जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, जिला महामंत्री डी0एस0 राठौर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति, जिला विकास अधिकारी श्याम आदि मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित विधायक भोजपुर द्वारा कहा गया कि हमारी सरकार ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े हुए पांच स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया। विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य ने बताया कि संविधान निर्माण के 75 वर्ष बीतने के बाद भी अभी समाज को इस दिशा में और चलना है और तमाम विषमताओं पर विजय पानी है। जिलाधिकारी द्वारा गोष्ठी में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा गया कि हमें बाबा साहब के जीवन के आदर्शों को अपनाना चाहिए और उनके सिद्धांत आदर्श आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने समाज में समरसता भाईचारा और देश की एकता और अखंडता के लिए काम किया था। वह एक व्यक्ति नहीं विचारधारा थे और उनके परिपक्व विचारों को ही अपना कर समाज का भला हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *