समाजसेवी के वार्षिक कार्यक्रम में गरीबों मे कंबल व भोजन का वितरण
अहरौरा, हाड़ कंपा देने वाली कड़कड़ाती सर्दी में किसी गरीब का बदन ढंकना कल्याणकारी कार्य है,यह बातें प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व स्व.डाक्टर श्री कुबेर सिंह महाविद्यालय के संस्थापक नागेश कुमार सिंह एडवोकेट के भाइपुर कला भुइली स्थित पैतृक निवास स्थल पर बने भव्य मंदिर के वार्षिकोत्सव पूजन अर्चन कार्यक्रम के उपरांत कंबल वितरण समारोह में कही, विधायक ने समाजसेवी के कृत्य का सराहना करते हुए कहा कि बाबू नागेश सिंह को समाज सेवा विरासत में मिला है जिसका वे बखूबी निर्वहन भी कर रहे हैं,इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने भी गरीबो की सेवा को एक पुनीत कार्य बताते हुए कहा कि समाज के संभ्रांत वर्ग को बाबू नागेश सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए और समय-समय पर गरीबों की सेवा में अपना योगदान करते रहना चाहिए,इस से पूर्व मंदिर परिसर में रखे गए अखंड कीर्तन का समापन हुआ, तत्पश्चात अटूट भंडारे का वितरण हुआ जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर ईश्वर के प्रति अपनी आस्था प्रकट किया, इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल डाक्टर अनुराग सिंह संजय भाई पटेल सहित पूरे जनपद के गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही