राहुल गांधी ने हाथरस हादसे के लिए किसको जिम्मेदार बताया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को हाथरस की भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के घर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।  दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा राहुल गांधी सुबह करीब 7 बजे अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे। यहां वह हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिले।  दुर्घटना के शोक संतप्त परिवारों से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘दुख की बात है। बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है। काफी लोगों की मृत्यु हुई है। प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं…मुआवजा सही मिलना चाहिए। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें। मुआवजा जल्दी से जल्दी देना चाहिए…परिवारवालों से मेरी बातचीत हुई है। अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव पिलखाना में शुक्रवार प्रात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचकर हाथरस सत्संग हादसे के मृतक मंजू उसके छह वर्ष के बेटे पंकज अन्य परिवार की शांति देवी व प्रेमवती के पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिजनों से घटना के बारे में जानकारी करने के साथ मृतक मंजू की सास को राहुल गांधी ने आश्वस्त किया कि वह अपने स्तर से हर संभव उनकी मदद करेंगे और कहा कि अब वह इस स्तर पर है कि पीड़ित परिवारों की लड़ाई लड़ने के साथ उनकी सरकार द्वारा हर संभव मदद करायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ. पीड़ित परिवारों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिलना चाहिए. राहुल ने कहा कि इस हादसे से बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है. काफी लोगों की मौत हुई है. मैं इस कोई राजनीति नहीं करना चाहता हूं पर प्रशासन की कमी तो है और गलतियां तो हुई हैं. पता लगाना चहिए. उनके लिए यह मुश्किल का समय है. सही मुआवजा मिलना चाहिए

राहुल की दिल खोलकर मुआवजा देने की अपील

राहुल ने कहा कि मैं यूपी के सीएम से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें. मुआवजा जल्दी से जल्दी देना चाहिए. परिवारवालों से मेरी पर्सनल बातचीत हुई है. वो क्या थे, क्या करते थे…कैसे रहते थे, सारी बात हुई है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की कमी से यह हादसा हुआ. जिस तरह की व्यवस्था पुलिस की होनी चाहिए थी, वो नहीं थी. वो लोग बहुत दुख में हैं. इस स्थिति में मैं उनके दुख को समझने की कोशिश की. मगर इस दौरान राहुल ने उस नारायण हरि साकार उर्फ भोले बाबा को लेकर कुछ भी नहीं कहा, जिसके सत्संग में इतना बड़ा हादसा हुआ.

अलीगढ़ में छोटे लाल के परिवार से की मुलाकात

राहुल गांधी ने अलीगढ़ के पिलखना गांव में हाथरस हादसे के पीड़ित छोटे लाल के परिवार से मुलाकात की. भगदड़ में छोटेलाल की पत्नी और बेटे की मौत हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *