सौरभ राजपूत मर्डर केस का दिमागों पर कैसा असर पड़ा है इसकी एक बानगी मेरठ की ही एक कॉलोनी में देखने को मिली। यहां रहने वाले पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो आपा खो बैठी पत्नी ने युवक के सिर पर ईंट मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। धमकी दे डाली कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो काटकर ड्रम में भर दूंगी। घायल पति थाने पहुंचा और पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया। वहीं पत्नी इन आरोपों को झूठा बता रही है।
मेरठ। कंकरखेड़ा में दंपती के बीच घरेलू बातों को लेकर हुए झगड़े में पति को धमकी दी कि अगर, हरकतों से बाज नहीं आया तो काटकर ड्रम में भर दूंगी। घायल पति थाने पहुंया और पुलिस को मामला बताया। पुलिस ने घायल का मेडिकल उपचार कराया। वहीं पत्नी आरोपों को झूठा बता रही है।कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दून हाईवे स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक ने बताया कि वह मजदूरी करता है। पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं। आरोप लगाया कि पत्नी आए दिन उसके साथ झगड़ा करती है। कई बार घर से खींचकर गली में झाडू तक से पीटा है। मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव कराया था। रविवार रात को युवक शराब पीकर घर पहुंचा, जो काफी नशे में था। किसी बात काे लेकर पत्नी से उसका विवाद हो गया। पत्नी ने अपने पति के हाथ में दांतों से काटकर गहरा घाव कर दिया। मामला निपटने के बाद सोमवार सुबह युवक सो रहा था। तभी पत्नी ने उसे खींचकर उठाया, जिसका विरोध युवक ने किया। इस पर पत्नी ने चेतावनी दी कि अगर, नींद नहीं टूटी तो सिर में ईंट मार देगी। युवक दोबारा सो गया। आरोप है कि तभी पत्नी ईंट लेकर आई और पति के सिर में मारकर घायल कर दिया। युवक के चेहरे पर नाखूनों के भी निशान थे। हंगामा होने पर पत्नी ने धमकी दी कि अगर, हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे सौरभ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी।
बता दें कि पिछले तीन मार्च को मेरठ में मुस्कान रस्तोगी नाम की एक पत्नी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत को चाकुओं के वार से मौत के घाट उतार दिया था। मुस्कान-साहिल ने सौरभ के शव के टुकड़े करके उनको नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में पैक कर सीमेंट से सील कर दिया था। इस घटना ने देश भर में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मुस्कान साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों जेल में हैं।