उन्नाव, समृद्धि न्यूज। बीघापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार घटना बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम रावतपुर सधनवा खेड़ा के पास की है। जहां कुसमा देवी 60 वर्ष पत्नी कृष्ण कुमार उर्फ भोला , ने गांव के बाहर रेलवे ट्रैक 137/0137/105 किलोमीटर के पास बने अंडरपास के समीप ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
सुबह शौच के लिए गए लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक क्षत-विक्षत शव देखा। जिसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस और जीआरपी को दी।
थाना प्रभारी राहुल सिंह गौर ने बताया कि तकिया रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से उन्हें घटना की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते यह कदम उठाया।
महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
