Headlines

टेबिल फैन के करंट से महिला की मौत

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। टेबिल फैन के करंट से महिला की मौत हो गयी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है।
कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर कच्छ निवासी राधा उम्र 25 वर्षीय पत्नी जीतू शाक्य घर पर चूल्हे पर खाना बना रही थी। पास में रखे टेविल फैन में अचानक करन्ट आ गया। जिसकी चपेट में आकर राधा चिपक गई। माँ की चीख पुकार पर बच्चे आशू (5) वर्ष, अन्नू (4) वर्ष ने घर के बाहर बैठे पिता को घटना की जानकारी दी। जिस पर जीतू शाक्य ग्रामीणों की मदद से पत्नी को लेकर कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये। जहाँ डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद राधा को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही मृतका के मायके से मॉ शिवरानी पत्नी शिवराज निवासी अजमतपुर कुआँखेड़ा कोतवाली कायमगंज परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुॅचकर दामाद जीतू पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने अपनी बेटी का विवाह 6 वर्ष पूर्व किया था। जिससे तीन बच्चे हैं। दो माह पूर्व राधा के भाई अर्जेश के विवाह में शामिल होने आये जीतू शाक्य ने विवाह के बाद पुत्री राधा से हमारे घर पर झगड़ा किया और उसे मायके छोडक़र चले गये। 20 दिन पूर्व हमने अपने बेटे अर्जेश के साथ बेटी राधा को ससुराल भिजवाया। उसके बाद दामाद ने मेरे घर पर किसी से भी बात नहीं करवाई। आज बेटी के मौत की सूचना गाँव वालों से मुझे मिली। वहीं भाई अर्जेश बहन की मौत का जिम्मेदार जीजा जीतू को बता रहा है। उसका कहना है कि मेरे जीजा ने मेरी बहन को मारा। वहीं साला अर्जेश जीजा पर दौड़ पड़ा और बहन के शव के पास भी नहीं जाने दिया। इस दौरान हाथापायी भी हुई। पुलिस ने बीच में पडक़र बीच बचाव किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *