महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के चिकलठाणा एयरपोर्ट पर रविवार रात इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यह आपात लैंडिंग विमान में सवार एक 89 वर्षीय बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद की गई. हालांकि, एयरपोर्ट पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. यानी महिला की मौत फ्लाइट में ही हो चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक, मुंबई से वाराणसी जा रही फ्लाइट में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली सुशीला देवी नाम की बुजुर्ग महिला ने मुंबई से सवार होकर यात्रा शुरू की थी. उड़ान के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. क्रू मेंबर्स ने तत्काल पायलट को सूचना दी, जिसके बाद विमान को छत्रपति संभाजीनगर के चिकलठाणा हवाई अड्डे पर आपातकालीन रूप से उतारा गया.
एयरपोर्ट पर मौजूद चिकित्सा टीम ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. एयरलाइन की ओर से इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की गई है.
कैसे होती है विमान की इमरेजेंसी लैंडिग
विमान की आपातकालीन लैंडिंग तब की जाती है जब विमान में यात्रा कर रहे किसी यात्री की तबियत अचानक बिगड़ जाए, तकनीकी खराबी आ जाए या कोई अन्य गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाए, जो उड़ान को जारी रखना जोखिमपूर्ण बना दे. पायलट उस स्थिति का आकलन करता है और अगर जरूरत पड़े, तो निकटतम उपयुक्त हवाई अड्डे से संपर्क करके इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति प्राप्त करता है.
इस दौरान, विमान चालक दल यात्रियों को शांत रखने और स्थिति की गंभीरता के बारे में सही तरीके से सूचित करने के लिए तैयार रहता है. हवाई अड्डे पर मेडिकल टीम और अन्य संबंधित सेवाएं पहले से तैयार रहती हैं, ताकि लैंडिंग के बाद तुरंत सहायता प्रदान की जा सके. जब विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर जाता है, तो अधिकारियों द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जाती हैं और यदि स्थिति सामान्य है तो उड़ान जारी रहती है.