फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण जनपद में मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह दिखा। मतदाताओं ने बिना कुछ खाये पिये सुबह ही लाइन में लग गये और दस बजे तक लम्बी-लम्बी कतारे बूथों पर दिखायी दी। शहर में उत्साहपूर्वक महिलाओं ने मतदान किया। इस बार मतदाता साइलेंट रहा। देर शाम तक अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने को लेकर समर्थकों में उत्साह देखा गया। हार-जीत का फैसला आज से ही समर्थक लगाना शुरु कर देगें। महिलाओं ने वोट डालने के बाद उंगली में लगी स्याही को दिखाते हुए सेल्फी ली। बड़ी संख्या में नव मतदाता भी अपने परिजनों के साथ वोट डालने पहुंचे। शहर के वृंदावन वाली गली में महिला मतदाताओं ने वोट डालने के बाद उत्साह मनाते हुए मीडिया के सामने फोटो खिंचवाये और मतदान दिवस पर एक दूसरे को बधाई दी।
महिलाओं ने भी उत्साह के साथ डाला वोट
