शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नगरवासियों को निर्वाध रुप से बिजली न मिलने व आये दिन ट्रांसफार्मर की खराब के चलते विभाग ने ५ एमवीए की जगह १० एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरु कर दिया है। अब नगरवासियों को सुचारु रुप से बिजली मिले सकेगी।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद के मोहल्ला अलेपुर में रखा ट्रांसफार्मर अचानक तकनीक कमी के चलते खराब हो गया। जिसके चलते कस्बे की बिजली गुल हो गयी। जिसकी शिकायत मोहल्ले के अरुण कुमार के नेतृत्व में सुखवासी, सीमा देवी, हरिश्चंद्र, उषा देवी, रंजीत कुमार सहित दर्जन भर लोगों ने सहायक अधिशासी अधिकारी से की। नगरवासियों ने कहा कि भीषण गर्मी में अधिक लोड के चलते ५ एमवीए का ट्रांसफार्मर ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पा रहा था। जिससे नगरवासियों को सुचारु रुप से बिजली नहीं मिल पा रही थी। नगरवासियों की शिकायत पर एसडीओ के निर्देश पर ५ एमवीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर १० एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरु कर दिया। आज पूरे दिन ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य चलता रहा। शाम तक बिजली सप्लाई शुरु होने की सम्भावना जतायी जा रही है। फिलहाल भीषण गर्मी में व्याकुल नगरवासियों को बिजली आने का बेसब्री से इंतजार है।
पांच की जगह दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरु
