फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायण महाविद्यालय द्वारा ग्राम कुटरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वाधान में चल रहे सप्त दिवसीय शिविर का शुभारम्भ लक्ष्य गीत के साथ हुआ। प्रथम सत्र में स्वयं सेवकों को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, योग एवं प्राणायाम के अन्तर्गत योग प्रशिक्षण दिया गया। योग जीवन में कितना महत्व रखता है इसके विषय में योग प्रशिक्षक डॉ0 एच0एस0एन0 गुप्ता ने अवगत कराया। स्वयं सेवकों ने श्लोगन पट्टिकाओं सहित शिविर हेतु चयनित ग्राम कुटरा में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की जनजागरण रैली गई। ग्राम कुटरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंकर सभी स्वंय सेवकों के द्वारा साफ.-सफाई की गयी। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत प्राचार्य एवं उपस्थित शिक्षकों ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
द्वितीय सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 सुरेन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि कु0 दीप्ति यादव, प्रो0 डॉ0 मनोज गर्ग ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। संचालन विनय कुमार बाथम ने किया। मुख्य अतिथि ने स्वच्छता एवं योग के विषय में स्वयं सेवकों को अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि ने योग एवं स्वच्छता का जीवन में क्या महत्व है इस पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रो0 डॉ0 मनोज गर्ग ने स्वयं सेवकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए योग एवं प्राणायाम से होने वाले लाभों के विषय में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। डॉ0 अजहर जुनैद आलम ने स्वच्छता पर स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया। एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मो0 अमीन ने स्वयं सेवकों को स्वच्छता से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से समझाया। एन0एस0एस0 के संकल्प गीत एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सरस पाठक, प्रियान्शु सिन्हा, अनामिका मिश्रा, योगेन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।
एनएसएस के शिविर में स्वयं सेवकों को दिया गया योग का प्रशिक्षण
