फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष इं0 नीरज प्रताप के नेतृत्व में कलेक्टे्रट पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारे लगाये कि शिक्षा विरोधी सरकार अपनी नीति बदले। मधुशाला नहीं विद्यालय चाहिए।
जिलाध्यक्ष इं0 नीरज प्रताप शाक्य ने कहा कि मधुशाला नहीं, विद्यालय चाहिए, योगी सरकार द्वारा बिना सोचे समझे कानून का उल्लंघन करते हुए 16 जून 2025 को एक शासनादेश निर्गत किया गया हैं। जिसमें कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालय हैं, उनको पास के बड़े विद्यालयों में मर्जर कर स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। एक तरफ योगी सरकार मदिरालयों को खोलने का रिकॉर्ड बना रही है। 2024 में 27308 मदिरालय खोले गय, वहीं दूसरी तरफ योगीराज में अब तक 26000 से अधिक विद्यालय बंद हो चुके हैं और अब बच्चों के कम संख्या के बहाने 27000 और प्राथमिक विद्यालय बंद करने जा रही है। 16 जून 2025 को जारी मर्जर आदेश में कहीं भी न्यूनतम अथवा अधिकतम संख्या का निर्धारण नहीं किया गया। प्रदेश की शिक्षा विरोधी योगी सरकार समाज से उठ रहे विरोध एवं प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी चतुराई से कई चरणों में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद कर रही है। पहले चरण में 10 से 20 छात्र वाले स्कूल, दूसरे चरण में 20 से 50 वाले स्कूल, कई जगह तो 50 से अधिक छात्र जहां हैं उन स्कूलों को भी बंद करने का प्रस्ताव जारी कर दिया है। योगी सरकार के मर्जर आदेश से शिक्षा के अधिकार अधिनियम व बाल अधिकार अधिनियम का उल्लंघन किया गया है जो कि कानून का अतिक्रमण है। स्कूलों को बंद करने से प्रदेश के लगभग 1,35,000 सहायक शिक्षकों के पद तथा 27000 प्रधानाध्यकों के पद एक साथ समाप्त हो जाएंगे। इसके पूर्व भी योगी सरकार ने सहायक अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों के पद बड़ी संख्या में समाप्त किए हैं।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद में लगभग 350 से ज्यादा स्कूल बंद किए गए हैं। शीघ्र उन्हें चालू किया जाये। आम आदमी शिक्षा के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होने देगी और सडक़ से लेकर संसद तक प्रदर्शन करेंगी। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, कंचन यादव, अंकुर सिंह चौहान, हरिओम राजपूत, कंचन यादव, सचिन यादव, प्रेम प्रकाश सक्सेना, विकास राठौड़, अंजलि शाक्य, कल्पना राजपूत, साहब सिंह, केपी सिंह, राघवेंद्र सिंह यादव, कौशलेंद्र सिंह, रुद्र प्रताप शाक्य, जगतपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बंद करने के खिलाफ आप ने किया प्रदर्शन
