समृद्धि न्यूज। कहते हैं कि माता-पिता के पास बच्चा सबसे ज्यादा सुरक्षित रहता है, क्या हो अगर वही मां-बाप अपनी बेटी के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाएं, झारखंड के रांची से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। झारखंड की राजधानी रांची में खून के रिश्तों को कलंकित और दिल को दहलाने वाली ऐसी ही वारदात सामने आई है। शहर के बरियातू इलाके में एक नेत्रहीन नाबालिग अपने ही घर में दरिंदगी और बर्बरता की शिकार हुई है। दरिंदे भी कोई गैर नहीं, लडक़ी के पिता और दो सगे भाई हैं। तीनों मिलकर लाचार लडक़ी से तीन साल तक दुष्कर्म करते रहे।
हैरानी की बात तो यह है कि लडक़ी की मां भी उनके जुर्म में भागीदार बन गई। वाकया सामने आने के बाद रांची के बरियातू थाना पुलिस ने पीडि़ता के पिता, एक भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा भाई फिलहाल रांची के बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मेरे भाई और पापा तीन साल तक मुझसे रेप करते रहे। मैंने मां को बताया तो उल्टा वो उन्ही का समर्थन करने लगीं। यहां तक कि जब मैं प्रेग्नेंट हो गई तो मम्मी ने ही मेरा अबॉर्शन करवाया। मैं किसी से कुछ भी नहीं बता पा रही थी क्योंकि मुझे मौका ही नहीं मिल पा रहा था। जब मुझे मौका मिला तो मैंने पड़ोसियों को सारी बात बताई। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया है।
रांची: नेत्रहीन नाबालिग से तीन साल तक पिता व दो भाई करते रहे दुष्कर्म
