गुरसहायगंज कन्नौज: पड़ोस के ही लोगों ने घर में घुसकर पीड़िता के पुत्र से अभद्रता शुरू कर दी विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया और उसके बक्से में रखें हज़ारों रुपये व जेवरात निकाल ले गए जिसके बाद पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है
कोतवाली क्षेत्र में ग्राम बदलेपुर्वा निवासिनी मंदाकिनी पत्नी राकेश चंद्र ने कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि बीती 01 जुलाई की रात करीब 2:00 बजे उसके पड़ोस के ही चार लोग उसके घर में घुस आए और उसके बेटे राहुल से गाली गलौज शुरू कर दी विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया और उसके बक्से में रखें करीब 80 हजार रुपए व जेबरात लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
पुत्र से मारपीट कर जेवरात व नगदी उड़ाई
