गुरसहायगंज कन्नौज: गाय के विवाद को लेकर गांव के एक युवक ने महिला के पुत्र से अभद्रता शुरू कर दी विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया और बीच बचाव में आई उसकी मां और बहन से भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टपकापुर निवासिनी अनीता देवी पत्नी महेंद्र पाल ने कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि बीते 28 जून की रात करीब 9:45 बजे गांव के ही एक युवक ने गाय को लेकर उसके पुत्र अमन के साथ गाली गलौज में मारपीट शुरू कर दी और जब उसने व उसकी पुत्री दीक्षा ने बीच बचाव किया तो आरोपित युवक ने उन्हें भी लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
भाई बहन सहित मां को पीटा
