फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। युवा नेता विश्वप्रकाश चतुर्वेदी एडवोकेट ने अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ रालोद के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में पहुंचकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी रामाशीष राय से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने जिले में पार्टी की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। प्रदेश अध्यक्ष ने युवा नेता विश्व प्रकाश चतुर्वेदी से पार्टी के विस्तार पर सहयोग करने के लिए कहा। जिस पर उन्होंने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रदेश महासचिव राजीव रंजन भी मौजूद रहे। उनकी प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय से हुई मुलाकात से पार्टी में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अनुमान लगाया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोक दल पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। इस दौरान अजीत पटेल, ललित भाई पटेल, कन्हैया वर्मा, दीपू राठौर, अवनेंद्र सिंह गंगवार, आकाश सिंह, राजेश गंगवार, रीता, भोले सहित एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।
युवा नेता विश्व प्रकाश चतुर्वेदी ने रालोद प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात
