फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ट्रेन से कटकर युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी स्व0 विमल का 32 वर्षीय पुत्र सुधांशु यादव कचहरी में बैठकर टाइपिंग का कार्य करता था। सोमवार को सुबह वह घर से बिना बताये निकल गया और जिला जेल के निकट सुबह 6 बजे कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के सामने कूटकर आत्महत्या कर ली। मृतक सुधांशु यादव का विवाह वर्ष 2016 में जनपद फिरोजाबाद निवासी मनीषा से हुआ था। उसका बीते दिन पत्नी से विवाद हुआ था। शायद इसी के चलते उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर याकूतगंज चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत पर उसकी पत्नी मनीषा यादव व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पुत्र का इकलौता पुत्र था।