युवा कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े हत्या

धौलपुर के राजाखेड़ा इलाके में एक युवा कांग्रेस नेता को पीट-पीटकर जान से मार दिया गया. इस युवा नेता पर दो दिन पहले बदमाशों ने सरेराह जानलेवा हमला किया था. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा में भर्ती कराया गया था. वहां बुधवार को उसकी मौत हो गई. कांग्रेस नेता की हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और कांग्रेस बिफर गई. पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले को लेकर भजनलाल सरकार पर हमला बोला है.

जानकारी के अनुसार हत्या के शिकार हुए भूपेंद्र सिंह राजपूत (30) कांग्रेस मीडिया सेल के जिला प्रवक्ता थे. सिंह पर मंगलवार को दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया गया था. हमलावर उनको मरा हुआ समझकर भाग निकले. बाद में भूपेन्द्र को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां उनको प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया. वहां बुधवार शाम को ICU में इलाज के दौरान भूपेन्द्र की मौत हो गई. पुलिस ने रात को शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *