उन्नाव, समृद्धि न्यूज। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नटपुरवा मोहल्ले में मकान की स्लैब डालने के लिए बनाए गए सरिया के जाल में केबल का तार छूने से करंट आ गया। जिससे चपेट में आकर भवन स्वामी की मौत हो गई।
बांगरमऊ कोतवाली के मोहल्ला नटपुरवा निवासी सुनील कुमार 40 वर्ष पुत्र नथुन्नी अपना मकान बनवा रहे थे। जिससे छत की स्लैब डालने के लिए सरिया का जाल बनाया गया । इसके पास से निकला बिजली का केबल कटा होने से जाल में करंट दौड़ गया। इसी दौरान सुनील छत पर बनाए गए सरिया के जाल को देखने पहुंच गया तभी करंट की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी पर परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।