फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोहम्मदाबाद-फर्रुखाबाद बेवर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अज्ञात चालक मौके पर वाहन छोडक़र फरार हो गया।
जानकारी के अनुसारए दाऊदपुर निवासी अंकित पाल व उसका छोटा भाई सनोज पुत्रगण रमेश सोमवार की शाम करीब 8:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल यू.पी.76 ए2967 से खिमसेपुर जा रहे थे। जैसे ही वे खिमसेपुर ज्योता तिराहे के पास पहुंचे, तभी बेवर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे चार पहिया वाहन यू.पी.84एल2192 ने उलटी दिशा से आकर उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों भाई सडक़ पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही गांव के ही अंशुल व कौशलेंद्र जो मौके पर मौजूद थे ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल 108 एंबुलेंस से घायलों को सरकारी अस्पताल मोहम्मदाबाद पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अंकित पाल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं छोटे भाई सनोज की हालत भी नाजुक होने के कारण उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद अज्ञात चालक वाहन को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक अंकित पाल का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अंकित की मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, वहां कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
चार पहिया वाहन की टक्कर से युवक की मौत, भाई गंभीर रूप से घायल
