फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 21वां फर्रुखाबाद युवा महोत्सव 2 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित हुआ। विभिन्न प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई थी। जिसके तहत सोमवार को समिति के सभागार में विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही मीडिया कर्मी भी सम्मानित हुए।
कार्यक्रम में मिस, मिस्टर, मिसेज फर्रुखाबाद सहित कानपुर रीजन, उत्तर प्रदेश विजेता को सम्मानित किया गया। अतिथि के रुप में पधारे डॉ0 प्रशांत श्रीवास्तव एवं डॉ0 शिवानी शुक्ला ने मिस फर्रुखाबाद रिया सिन्हा, मिस फर्रुखाबाद प्रिंसेस शिल्पी सिंह, मिसेज फर्रुखाबाद मिसेज कंचन खर्कवाल, मिस्टर फर्रुखाबाद रॉयल अग्निहोत्री, मिस्टर फर्रुखाबाद प्रिंस लक्ष्य कश्यप, मिस्टर ग्रैंड फर्रुखाबाद अर्जुन दुबे, मिस्टर कानपुर रीजन अभय तिवारी, मिस्टर प्रिंस कानपुर रीजन अभिषेक कटियार, मिस्टर उत्तर प्रदेश ऋतम कुलश्रेष्ठ का माल्यार्पण व उपहार देकर सम्मानित किया। डॉ0 प्रशांत श्रीवास्तव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को निरंतर क्रियाशील रहना चाहिए। समिति अध्यक्ष डॉ0 संदीप शर्मा ने कहा कि युवा समाज उपयोगी कार्यों से जुड़े, कार्यक्रम प्रभारी हर्ष दुबे ने विजेताओं को वार्षिक कार्य योजना की जानकारी दी। डॉ0 कृष्णकांत अक्षर ने काव्य पाठ करके युवाओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम संचालन हर्षित मिश्रा ने किया। वीरेंद्र त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व मिस फर्रुखाबाद मुस्कान ने डॉ0 शिवानी शुक्ला का माल्यार्पण कर स्वागत किया। समिति अध्यक्ष डॉ0 संदीप शर्मा ने एवं् कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 प्रशांत श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं उत्तर प्रदेश रत्न सम्मान प्रदान किया गया।
युवा महोत्सव समिति ने विजेताओं को किया सम्मानित
