घायल प्रांशु ने बताया लगभग 30 राउंड हुई फायरिंग
कमालगंज,समृद्ध न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव परमनगर जगदीशपुर गंगा पार निवासी कालीचरन उर्फ नाहर सिंह पुत्र रामविलास ने लिखाए गए मुकदमे में बताया जमीनी विवाद को लेकर पड़ोस में रह रहे गांव के पृथ्वीराज, पंचम, भूरा, तेजराम, रामसागर, रामस्वरूप आदि ने जमीनी विवाद को लेकर कल रात में गाली-गलौज की। जिसको मेरे भतीजे प्रांशु ने मना किया, तभी उपरोक्त लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया तथा तमंचा आदि से फायरिंग की जो कि मेरे भतीजे प्रांशु के पैर की जाँघ में गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। वहीं नाहर सिंह ने बताया कि यह लोग पहले भी गोलीबारी कर चुके हैं। प्रधानी के चुनाव को लेकर इन लोगों से पहले भी कहासुनी हुई थी। इस समय मेरी मां राजेश्वरी देवी ग्राम प्रधान हैं। इससे पहले पृथ्वीराज प्रधान थे। जिसके चलते यह प्रधानी की भी रंजिश मानते हैं। लोहिया अस्पताल में मौके पर पहुंचे सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने घायल प्रांशु से बातचीत की तथा उपरोक्त जानकारी ली। वहीं पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।