शिक्षक सहित तेरह नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फर्जी वोट डालने, सरकारी कार्य में बाधा व पुलिस पर हमला करने का आरोप
कंपिल, समृद्धि न्यूज। फर्जी वोट डालने आए सरकारी शिक्षक को आइटीबीपी जवान ने दबोच लिया। जवान ने शिक्षक को बूथ के अंदर ही बैठा लिया। इसी दौरान ग्रामीण इक_े होकर बूथ को घेरने का प्रयास कर जवान पर पथराव कर दिया। जवान ने फायरिंग कर ग्रामीणों को वहां से भगा दिया। पुलिस ने शिक्षक सहित तेरह नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ फर्जी वोटिंग करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस टीम पर हमला कर दहशत फैलाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने छ: आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांव सूरजपुर चमरौआ स्थित प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर पट्टी मदारी में बने बूथ संख्या 71 पर सोमवार देर शाम गांव का ही सरकारी शिक्षक प्रदीप अपने चचेरे भाई अभय का फर्जी वोट डालने के लिए आया था। जिसको बूथ पर एजेंटों ने पहचान लिया। बूथ पर तैनात आइटीबीपी के जवानों ने उसको दबोचकर बूथ के अंदर बैठा लिया। इसी दौरान वोट डालने आए ग्रामीण उग्र हो गए और जवान पर पथराव कर दिया। जबाव में जवान ने फायरिंग कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सत्येंद्र कुमार, एसडीएम यदुवंश कुमार ने पुलिस बल के साथ मतदान को सम्पन्न कराया। जिसके बाद पोलिंग पार्टी जाने के लिए रवाना होने लगी। इसी दौरान ग्रामीणों ने फिर पथराव कर दिया। अधिकारियों ने बूथ के अंदर छिपकर जान बचायी। पुलिस ने पीठासीन अधिकारी अखिलेश कुमार की तहरीर पर प्रदीप के खिलाफ फर्जी वोट डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं दारोगा रवि सोलंकी की तहरीर पर पुलिस टीम पर हमला, लाठी-डंडों, ईंट पत्थर चलाने, दहशत फैलाने, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने में प्रदीप, मकरंद, मुनेश, अश्वनी, गंगाधर, उमेश, देवेंन्द्र, धर्मवीर, कुलदीप, राजीव, सुधीर, शैलेश, बीपी निवासी भागीपुर उमराह व दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने छ: नामजद आरोपितों प्रदीप, मकरंद, देवेंन्द्र, धर्मवीर, कुलदीप, राजीव को गिरफ्तार कर मंगलवार दोपहर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *