परिजनों के उत्पीडऩ से क्षुब्ध दंपत्ति ने दी जान

मायके वालों ने अतिरिक्त दहेज की खातिर पुत्री की हत्या करने का लगाया आरोप
मृतका के भाई ने ससुरालियों के विरुद्ध दी तहरीर
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। परिजनों द्वारा प्रताडि़त किये जाने से क्षुब्ध दंपत्ति ने जहर खाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने पुत्री के ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट व जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं मृतका के भाई ने ससुरालियों के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद ससुरालीजन मौके से फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद क्षेत्र के सिकंदरपुर महमूद निवासी सुरेश चन्द्र की पुत्री उपासना का विवाह कायमगंज के पपड़ी खुर्द निवासी अजय कुमार उर्फ गोलू के साथ 31 जनवरी 2024 को विवाह हुआ था। दोनों ने परिजनों के उत्पीडऩ से जान दे दी। दोनों मृतकों ने सुसाइट नोट भी लिया। जिसमें अजय व उपासना के हस्ताक्षर थे, उसमें लिखा कि मैं अजय कुमार व मेरी पत्नी उपासना जो पपड़ी खुर्द में रहते है और मेरी शादी 31 जनवरी 2024 को हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद तो हम दोनों को सही से घर वालों ने रहने दिया गया। उसके बाद भाई अनुज और भाभी विपना ने मुझे घर से बाहर होने को कहा। तो हम लोगों ने क्यों घर से चले जाये। जिस पर दोनों ने कहा कि तुम लोगों का घर में कुछ नहीं है। जब इसकी शिकायत मां व पिता से की तो उन्होंने भी यह कह दिया कि तुम लोगों का यहां कुछ नहीं है। इस घर में न खाने को है और न रहने को है। उसके बाद अनुज, विपना, प्रेमपाल, रेखा, अंशुल, विजय मारने के दौड़ पड़े। जिसके बाद मैंने पैर पकड़ लिये। जिसके बाद हम दोनों को कुछ नहीं दिखा तो एक साथ मरने का निर्णय ले लिया। हम दोनों की मौत के जिम्मेदार अनुज, विपना, प्रेमपाल, रेखा, अंशुल, विजय होंगे।

सूचना पर पहुंची मृतका की मां रामवती ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट व जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं मृतका के भाई अरविन्द कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसने अपनी बहन उपासना की शादी ३१ जनवरी २०२४ को कायमगंज के पपड़ी खुर्द निवासी अजय उर्फ गोलू पुत्र प्रेमपाल के साथ की थी। शादी में अपनी सामथ्र्य के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन दिये गये दान दहेज से बहन का पति अजय, उसके पिता प्रेमपाल व उसकी मां, भाई अनुज, सनी, विपिन, अंशुल तथा बहन व बहनोई ने अतिरिक्त दहेज में एक बुलेट मोटर साइकिल व तीन लाख रुपये की नगदी की मांग करने लगे और बहन को प्रताडि़त करने लगे। ५ जून को भी उक्त लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग की। बहन के मना करने पर बहन के साथ मारपीट की और उसका गला दबाकर हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *