रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला युवक का शव

परिजनों ने हत्या कर शव ट्रेन के आगे फेंकने का लगाया आरोप
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिलौली पठान वार्ड न0 5 हाल निवासी तथा मूल निवासी अलियापुर थाना कम्पिल निवासी अन्शू यादव उम्र 27 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय सतेन्द्र मोहन यादव के परिजनों के अनुसार बीती शाम को लगभग 8 बजे स्कूटी संख्या यू0पी076एएन0651 द्वारा बाजार घूमने गया था। देर रात्रि तक वापस न लौटने पर छोटा भाई अपूर्व यादव, मां सदा सुखी ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आज मंगलवार की सुबह को अन्शू यादव का शव रेलवे लाइन के किनारे छत विक्षत अवस्था में कायमगंज रेलवे स्टेशन से पूरब की ओर रेलवे क्रासिंग पितौरा पूर्व दिशा पोल सख्या 166/13-14 के बीच पड़ा देखा गया। आसपास के लोगों ने सूचना स्टेशन मास्टर सहित जीआरपी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जीआरपी चौकी इन्चार्ज सुशील कुमार, आरपीएफ ओम प्रकाश ने मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल की। डायल 112 पुलिस ने जाँच पड़ताल के दौरान देखा घटना स्थल से लगभग 300 मीटर दूर मृतक का सेमसंग फोन टूटा मिला। बनियान झाडिय़ों में पड़ी मिली। रेलवे टे्रक के किनारे बाग में प्लास्टिक की पत्तल, गिलास मिले। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मृतक अन्शू की स्कूटी मिली। इसके पास एक शराब का पउवा पड़ा मिला। वहीं सूचना पाते ही कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कस्वा चौकी इन्चार्ज विद्या सागर तिवारी, उपनिरीक्षक नितिन यादव, उपनिरीक्षक सुनील यादव, कांस्टेबिल विनीत कुमार सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल कर मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मृतक के छोटे भाई अपूर्व यादव ने बताया कि उसका बड़ा भाई अन्शू कभी शराब नहीं पीता था, तो वहॉ पर शराब कहाँ से आई। मेरे भाई की हत्या करने के बाद शव को ट्रेन के आगे फेंकने की आंशका जताई है। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का विवाह 19 फरवरी 2024 को कोतवाली फतेहगढ़ रोड निवासी नेहा के साथ हुआ था। मृतक की मॉ आँगनवाड़ी कार्यकर्ती है जो उलियापुर में कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *