क्या खाकी का संरक्षण होने के कारण नहीं रुक रहा अवैध खनन

शमशाबाद कटरी में खनन अधिकारी ने मारा छापा, ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी
पुलिस को देख तीन ट्रैक्टर ट्राली लेकर खनन माफिया मौके से हुए फरार
खनन अधिकारी ने तीन के खिलाफ थाने में दर्ज कराया मुकदमा
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद क्षेत्र में एक लंबे समय से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। कहीं न कहीं इस धंधे को खाकी का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते यह कारोबार बदस्तूर जारी है। हालांकि बीते दिन नवाबगंज के नगला चंदन में इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन नहीं चेता है। ऐसा लगता है कि प्रशासन फिर किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। जिसके चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार को पुलिस ने एसडीएम के निर्देश पर छापा मारा। मौके से एक माफिया को ट्रैक्टर के साथ दबोच लिया। जबकि अन्य पुलिस को देखते ही भाग गये।
जानकारी के अनुसार जनपद के शमशाबाद, कायमगंज, नवाबगंज तथा मोहम्मदाबाद में सबसे ज्यादा मिट्टी का खनन हो रहा है। शिकायत के आधार पर बीते दिन डीएम ने बैठक के दौरान जनपद में हो रहे अवैध खनन को सख्ती से रोकने के निर्देश दिये थे, लेकिन डीएम की बात का अधीनस्थों पर कोई असर नहीं हुआ। जिसका परिणाम यह निकला कि शनिवार की रात थाना नवाबगंज के गांव नगला चंदन में खनन की सूचना पर पहुंचे आरक्षी रोहित कुमार को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इतनी बड़ी घटना के बाद भी खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि खनन एक भी दिन नहीं रुक रहा है। मंगलवार को सुबह शमशाबाद के समैचीपुर तराई में हो रहे अवैध मिट्टी खनन की सूचना शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सुतिहार निवासी वीरपाल ने उप जिलाधिकारी कायगमंज को दी। जिस पर एसडीएम ने थाना पुलिस को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एसडीएम का निर्देश मिलते ही उप निरीक्षक शिवकांत तिवारी ने कांस्टेबिल करतार सिंह, कांस्टेबिल विकास कुमार, कांस्टेबिल मो0 नवी के साथ मौके पर छापा मारा। जिससे खनन माफियाओं में हडक़ंप मच गया। कार्यवाही से बचने के लिए खनन माफिया अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। मौके से करीब तीन ट्रैक्टरों के चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गये, जबकि एक ट्रैक्टर ट्राली संख्या यू.पी.76एएल4613 पुलिस के हत्थे चढ़ गयी। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। प्रपत्र मांगने पर वाहन स्वामी मनोज कुमार निवासी न्यू कालोनी रेलवे रोड कायमगंज व किसान पातीराम पुत्र श्रीराम निवासी कासिमपुर तराई थाना शमशाबाद द्वारा थाने पर आकर किसानों के निजी उपयोग हेतु पंजीकरण संख्या-2024/06/8/363246 दिखाया गया। उक्त पंजीकरण की विभागीय पोर्टल पर जांच करने पर पाया गया कि उक्त पंजीकरण पूर्व में शपथ पत्र पर सह खातेदारों की सहमति न होने के कारण निरस्त कर दिया गया था। साथ ही पंजीकरण की आड़ में वाहन स्वामी मनोज कुमार, वाहन चालक देवा पुत्र ओंकार निवासी नगला सेठ थाना शमशाबाद एवं किसान पातीराम पुत्र श्रीराम द्वारा दुरभि संधि कर कुल 909 घनमीटर साधारण मिट्टी का अवैध खनन कर चोरी से अन्यत्र बिक्री की गयी है। घटना की सूचना पुलिस ने खनन अधिकारी संजय सिंह को दी। जिस पर खनन अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया था पकड़े गये तीनों के खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम १९५७ यथा संशोधित की धारा ४(ए) का स्पष्ट उल्लेख किया गया है तथा अधिनियम २१(१) के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। खनन अधिकारी ने उपरोक्त तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या खाकी के संरक्षण में हो रहा अवैध खनन

शमशाबाद। जनपद के थाना नवाबगंज में इतनी बड़ी घटना के बाद भी आखिर मिट्टी का अवैध खनन क्यों नहीं रुक रहा है ? इस पर सवालिया निशान लग गया है। सूत्रों की मानें तो कहीं न कहीं खनन माफियाओं को खाकी का संरक्षण अवश्य है, नहीं तो खनन माफियाओं की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह पुलिस की बगैर मर्जी के क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन कर सकें। ऐसे में प्रशासन को खनन रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाने होंगे, तभी जाकर जनपद में खनन रुक पायेगा।

सरकारी जमीनों के अलावा निजी भूमि पर भी हो रहा खनन

शमशाबाद। सरकारी जमीनों के अलावा निजी भूमि पर भी चोरी छिपे रात्रि के अंधेरे में अवैध खनन हो रहा है। जब किसान विरोध करते हैं, तो खनन माफिया उन्हें धमकाकर चुप करा देते हैं। जिससे किसान खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। पीडि़त किसानों का कहना है कि खनन माफियाओं की पकड़ मजबूत होने के कारण उनके हौसले बुलंद हैं। जिससे वह उक्त गोरखधंधे में पूरी तरह से लिप्त हैं और लाखों के बारे न्यारे कर रहे हैं।

जिला प्रशासन को सख्ती से कसना होगा शिकंजा

शमशाबाद। खनन माफियाओं से जिला प्रशासन को सख्ती से निपटना होगा, तभी उपरोक्त धंधे पर लगाम लग पायेगी। अन्यथा की स्थिति में इसी प्रकार खनन जारी रहेगा और खनन माफिया लाखों के बारे न्यारे करते रहेंगे। क्षेत्रीय किसानों ने जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह से खनन को रोकने के लिए कोई ठोस रणनीति बनाने की मांग की है। जिससे क्षेत्र में हो रहा अवैध खनन पर रोक लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *