फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद में लाइसेंस एवं पंजीकरण की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 11.06.2024को मुख्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण बिजेन्द्र कुमार, डॉ0 शैलेंद्र रावत, अरुण कुमार मिश्र, विमल कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा बिना खाद्य लाइसेंस प्राप्त किये। खाद्य कारोबार करने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 निम्न कोल्ड स्टोरेज को नोटिस निर्गत किये गये। समृद्धि कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0 कनकापुर, सरोजनी कोल्ड स्टोरेज जसमई दरवाजा, चंद्रा कोल्ड स्टोरेज पचपुखरा, बाबू सिंह दद्दू कोल्ड स्टोरेज एल.एल.पी., बेवर रोड फर्रुखाबाद, एस.एन.सन्स कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0 महरुपुर सहजू, भगवान कोल्ड स्टोरेज वाहिदपुर, डॉ0 नागेंद्र ंिसह राजा भैया कोल्ड स्टोरेज आवाजपुर, श्रीराम कोल्ड स्टोरेज पांचालघाट, यशोदा कोल्ड स्टोरेज बाग लकूला, सी.पी. सिंह कोल्ड स्टरोज करधिया, मोहम्मदाबाद, हमीद कोल्ड स्टोरेज जहानगंज, अयूब कोल्ड स्टोरोज जहानगंज, लवकुश कोल्ड स्टोरेज कतरौली पट्टी, सरस्वती रेफ्रिजरेशन (इंडिया) प्रा0लि0, कमालगंज, गिरिजा देवी गिरीश बाबू कोल्ड स्टोरेज फतेहगढ़, काश्तकार कोल्ड स्टोरेज फतेहगढ़, के0टी0 कोल्ड स्टोरेज फतेहगढ़, श्रीमती कृष्णा कोल्ड स्टोरेज, पपियापुर, एम.बी. कोल्ड स्टोरेज हमीरपुर सोमवंशी, सालिगराम तिवारी कोल्ड स्टोरेज अमृतपुर, एस.एम. कोल्ड स्टोरेज अमृतपुर, नारायण हरि कोल्ड स्टोरेज, करनपुर मजरा बांसमई, ए.के. कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0 मंझना, कायमगंज कोल्ड स्टोरोज कायमगंज, श्री रघुवंशी यादव कोल्ड स्टोरेज, अलावलपुर, अशोका रेफ्रिजरेशन (इंडिया) प्रा0लि0, मोहम्मदाबाद शामिल हैं।
बिना खाद्य लाइसेंस संचालित कोल्ड स्टोरेज मालिकों को नोटिस जारी
