फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। युवक कांगे्रस के जिलाध्यक्ष अम्मार अली मार्ग दुर्घटना में घायल हो गये। वह अपनी बाइक से मसेनी पांचाल घाट रोड पर जा रहे थे। पीछे से आयी गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे अम्मार अली सडक़ पर गिर गये और घसीटते हुए काफी दूर जाकर गिरे। स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाया। पांचाल घाट चौकी पहुंचकर दोनों पक्षों में काफी देर तक वार्तालाप होने के बाद समझौता हो गया। अम्मार अली ने बताया कि आपसी सहमति से चौकी इंचार्ज के समक्ष समझौता किया गया जिसमें तय हुआ कि इलाज करायेंगे और बाइक को सही कराया जायेगा। इस दौरान उनके समर्थक शिवाशिश तिवारी व अन्य कार्यकर्ता पहुंच गये।
युवक कांगे्रस के जिलाध्यक्ष मार्ग दुर्घटना में घायल
