जनता को राहत देने बीएसएनल का अभियान शुरू, 4G नेटवर्क से उत्तर प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा

BSNL की तरफ से तमिलनाडु के कई शहरों में नई सर्विस की शुरुआत की गई है। अब यहां पर यूजर्स आसानी से बीएसएनएल की 4जी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। ये काफी आसान सर्विस होने वाली है। साथ ही खास बात है कि इसके लिए कोई ज्यादा कीमत भी नहीं चुकानी होगी।

सुल्तानपुर… सुलतानपुर पहुंचे पूर्वी उत्तर प्रदेश बीएसएनल के महाप्रबंधक महेश चंद्र सिंह ने किया बड़ा ऐलान
आगामी 3 महीने में बीएसएनएल की दशा दिशा सुधार कर जनता की जेब को राहत देंगे, 4G नेटवर्क से उत्तर प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा देंगे, बीएसएनएल नेटवर्क घर-घर तक पहुंचने पर जोर रहेगा, उत्तर प्रदेश के पूर्वी जोन के मुख्य जनपदों का कर चुका हूं दौरा जिले मे  पांचवी मीटिंग कर रहा हूँ
बीएसएनल का नया नारा बेहतर सेवा नया लक्ष्य
अब देश की मार्केटिंग में चार कंपनियां
देश के आखिरी बंदे को सर्विस देना है लक्ष्य इसलिए हमने टैरिफ बढ़ाया नहीं, मीडिया का बड़ा सहयोग उनके माध्यम से बीएसएनल जनता से अपनी बात करेगी, हमारा है स्वदेशी माध्यम हम आत्मनिर्भर भारत बनाने में सबसे बड़े सहयोगी, पूर्वी जोन में लगभग 1000 सिस्टम लगा चुका है, आगामी दिसंबर तक पूरे उत्तर प्रदेश में 4G नेटवर्क सेवाओं में हम सबसे बेहतर होंगे, बीएसएनल का 4G सिम हम मुफ्त में बदल रहे हैं हमने मिशन हंड्रेड डेज कार्यक्रम लॉन्च किया है, जिसे हम मिशन मोड में पूरा करने की तैयारी कर रहे हैं, फाइबर ऑप्टिक का हमारा प्लान भी सबसे बेहतर रहेगा और वह कॉपर की तरह चलेगा, सड़क नाली बनाने से कटी केबिलों को भी हम दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं, हमारे मोबाइल टावरों पर जनरेटर और बैटरी प्लांट भी दुरुस्त करवा रहे हैं जिससे टावर या एक्सचेंज बंद ना हो जिससे नेटवर्क की समस्या दूर हो जाएगी, बीएसएनएल का गुणवत्तापूर्ण सुधार ही युवाओ को जोड़ेगा, बीएसएनल का नया मिशन है दशा और दिशा परिवर्तन] यूपी ईस्ट में सबसे पहले अधिकारी और कर्मचारियों के साथ सर्कल को आगे ले जाना लक्ष्य है। शहर में 100 टावर लगे हैं जिसमें से 17 चालू हो चुके हैं..

तमिलनाडु के इन राज्यों में शुरू हुई 4जी सर्विस-

  • Nochili
  • Kolathur
  • Pallipet
  • Thiruvellavoyal
  • Ponneri
  • Athipedu
  • Annamalaicheri
  • Thirupalaivanam
  • Elavembedu
  • Minjur
  • LNT Shipyard Kattupalli
  • Veeranathur
  • Srikalikapuram
  • Vanganoor
  • RK Pet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *