फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा मइया स्वच्छता एवं दीपदान आयोजन समिति द्वारा पांचाल घाट पर भगवान पार्थिवेश्वरनाथ का पूजन किया गया। आयोजन समिति के संस्थापक अध्यक्ष सत्यव्रत पाण्डेय ने ५३१वां पूजन धूमधाम से किया। भगवान पार्थिवेश्वरनाथ की बालू से शिवलिंग स्थापित कर भव्य श्रंगार किया गया। फल, मिष्ठान, गंगाजल, वस्त्रों के साथ पूजन हुआ। परिवार में सुख समृद्धि की कामना को लेकर भक्तों ने पूजन में भाग लिया। रोहित यादव के संयोजन में पूजन सम्पन्न हुआ। बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजन के साथ गंगा मइया की आरती उतारी। प्रसाद वितरण के साथ पूजन सम्पन्न हुआ।
भक्तों ने गंगा तट पर भगवान पार्थिवेश्वरनाथ का किया पूजन
