कृष्ण लीला प्रसंग सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेवा परमो धर्म फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर नैमिषारण्य से पदारे कथा व्यास बजरंगी महाराज ने नंदोत्सव, पूतना वध, नाम करण संस्कार, ममलार्जुन उद्धार, वकासुर, अघासुर आदि राक्षसों का वध, कालिया मर्दन, वेणु गीत, चीर हरण, कात्यायनि देवी पूजा, गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई। बजरंगी महाराज ने कहा कि आज के समय में हम पूजा पाठ आदि तो करते है, लेकिन हम पाग का चयन करने में चूक जाते है। नंद बाबा ने अपने पुत्र के नामकरण के लिए प्रसन्न मन से वेदपाठी, षट्कर्म रथ ब्राह्मणों को बुलाकर स्वीकृत वाचन कराने के बाद जातकर्म संस्कार कराये। विधिवत आचार्यों के निर्देश पर देवता एवं पितरों का पूजन किया। ब्राह्मणों को समुचित दान आदि से संतुष्ट किया। धन होने पर भी दान न करने वाला अधन है। कृष्ण लीला से वास्तिव आहलाद प्राप्त होता है। जिनसे जीव परमातत्व में प्रवेश का पाम बनता है। डा0 पंकज गुप्ता, डा0 देवेश मिश्रा ने यजमान के रुप में पूजा अर्चना की। समिति के अध्यक्ष केदार शाह व विमल दीक्षित, सुनील, उदित अग्रवाल आदि ने व्यवस्था देखी। आचार्य पंडित अखिलेश दीक्षित ने विद्वानों के साथ पूजन सम्पन्न कराया। संचालन संजीव मिश्रा ने किया। कृष्ण लीला का प्रसंग सुनकर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध। आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *