जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में विकास खंड मोहम्मदाबाद में स्थापित मतदान केंद्रों पर साफ -सफाई का अभाव पाया गया। शौचालय क्रियाशील नहीं पाये गये। सीडीपीओ संजय चौहान व खंड विकास अधिकारी अनुपस्थिति पाये गए। जिलाधिकारी द्वारा इनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। जूनियर हाइस्कूल रोहिला में स्थापित बूथों पर पुराने चुनाव का मतदेय स्थल का नाम लिखा पाया गया। जिसको मिटाने के आदेश दिए गए। स्कूल की बोरिंग खराब पाई गई। जिसको सही कराने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी को दिए गये। इसके बाद जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह और एसपी विकास कुमार प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज पहुंचे। जहां प्रधानाध्यापक संजीव रंजन ने विद्यालय में अन्य व्यवस्थाओं को जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने एमडीएम के बारे में रसोइयों से जानकारी ली और दूध न आने पर प्रधानाध्यापक से पूछताछ की। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया खाना खाने के बाद बच्चों को दूध दिया जाता है। साथ ही एक शौचालय को गंदा देखकर उन्होंने साफ करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानाध्यापक से तैनाती वर्ष और अन्य अध्यापकों के बारे में जानकारी ली। कमरों में बिजली व्यवस्था एवं शौचालय आदि की व्यवस्था। देखी जिस पर वह खुश दिखे और प्रधानाध्यापक संजीव रंजन को शाबाशी दी। जिलाधिकारी द्वारा कन्या प्राइमरी पाठशाला बरतल व प्राथमिक पाठशाला गनीपुर जोगपुर का भी निरीक्षण किया गया। उक्त केंद्रों पर भी साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था सही नहीं पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा तीन दिन में सही कराने के निर्देश दिये गए। इसके साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा उक्त स्कूलों में मिड-डे-मील की भी गुणवत्ता भी चेक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *