पुलिस ने अद्र्धसैनिक बल के साथ किया रुटमार्च

कायगमंज/राजेपुर, समृद्धि न्यूज। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व अद्र्धसैनिक बलों ने नगर में रुटमार्च किया। जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर कायगमंज कोतवाल अवतार सिंह ने पुलिस व अद्र्धसैनिक बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत रुटमार्च/फुट पेट्रोलिंग कर आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस ने कहा कि चुनाव में किसी पार्टी के प्रलोभन व दबाव में न आयें और खुलकर मतदान करें। पुलिस आपके साथ है। इसी क्रम में राजेपुर में भी पुलिस ने अद्र्धसैनिक बल के साथ कस्बे में रुटमार्च/फुट पेट्रोलिंग कर आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस ने कहा कि लोकसभा चुनाव व होली का पर्व सर पर है। इसलिए आप लोग मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग दें। साथ ही होली पर शराब आदि पीकर हुड़दंग न करें। इससे मार्ग दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है। त्यौहार का आनन्द लें, न कि किसी का त्यौहार खराब करें। त्यौहार हमें आपस में जीना सिखाते हैं। इसलिए हमें त्यौहारों से सीख लेनी चाहिए और आपस में मिलजुलकर त्यौहारों को पूरे हर्षोल्लास से मनाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *